कुछ दिनों की छुट्टी ली जाए...

 





मेरे ख़याल से
कुछ दिनों की छुट्टी ली जाए छुट्टी ली जाए
इस दुनियादारी से

कुछ दिनों तक
खुलकर साँस ली जाए

इस बार दुनिया के बोझ को
न ढ़ोया जाए

बेख़ौफ,बेवक्त,बेफिक्र
गलियों में घुमा जाए

हर रोज़ की दिनचर्या को
थोड़ा मोड़ा जाए

इस बार
अपनी मन की करी जाए

चिंताओ के बाज़ार को
न सज़ाया जाए

ज़िन्दगी को इस बार
खुलकर जिया जाए

ज़िन्दा होने का सबूत
दिया जाए
- विनीता

Post a Comment

2 Comments

Post a Comment

Contact Form