हौसला

 




न तेरी मंजिलें है खफा,
न ही तेरा रास्ता है वफा,
तेरा हौसला कर दिखाएगा, तेरा सपना हर दफा।

याद करेगा ये जग,
 कुछ करना है तुझे ऐसा मगर।

हार-हार के जग ना होगा पार,
कुछ करना है ऐसा कि हर वार हो लाजवाब।
न घबराना है, न ही चहकना है 
कुछ ऐसा करना है कि चारों ओर महकना है।

चेहरे पर मुस्कान ,
आत्मविश्वास से भरा तन-मन जीवन-ए-बागान,
चारों ओर तेरा गुणगान ,
कुछ ऐसी हो तेरी पहचान।

हौसलें बनाए रखने है,
क्योंकि सपने तेरी दर पर है। 

- विनीता

Post a Comment

0 Comments

Contact Form